कुल पेज दृश्य

22 जुलाई 2017

उत्तर में उमस तो दक्षिण में बारिश का कहर जारी

देश के उत्तरी हिस्से में जहां उमस और गर्मी से हालत खराब है तो वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही जोरदार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुजरात के सौरष्ट्र, जूनागढ़ और अमरेली में पिछले 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ और दीव सहित कुछ इलाकों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उमस जारी रहेगी।
 मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे से यहां जोरदार बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर पानी भर गया है।  मौसम विभाग ने समुद्र किनारे रहने वालों लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक करीब साढ़े 4 मीटर ऊंचे हाई टाइड का अनुमान जताया है। अब तक मुंबई में 680 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: