कुल पेज दृश्य

13 जुलाई 2017

डॉलर में कुछ दबाव

अमेरिका में फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन के भाषण के बाद सोने की गिरावट थम गई है और कॉमैक्स पर फिलहाल ये 1220 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। जेनेट ने ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि इस दिशा में उनका रुख काफी धीमा होगा। डॉलर में कुछ दबाव दिखा है और चांदी को फिर से चमकने में मदद मिली है।
कच्चे तेल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। ओपेक को आगे चलकर कच्चे तेल की मांग में कमी का अनुमान है। अमेरिका में भंडार गिरने के बावजूद कच्चे तेल में आज बेहद शांत कारोबार हो रहा है। कीमतें कल के लेवल के आसपास ही हैं। नायमैक्स पर क्रूड में 45.5 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 48 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं डॉलर में आई गिरावट से आज चीन में कॉपर का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। कमजोर डॉलर से आज रुपये को सहारा मिला है और 1 डॉलर की कीमत 64.50 रुपये के नीचे आ गई है। रुपया करीब 10 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: