कुल पेज दृश्य

24 जुलाई 2017

बासमती चावल के साथ ही धान की कीमतों में गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग कमजोर होने से बासमती चावल की कीमतों में 100 से 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली पूसा 1,121 बासमती चावल सेला का भाव घटकर 5,200 रुपये, स्टीम का 6,300 रुपये और डीबी का भाव 5,000 से 5,800 रुपये तथा पूसा 1,509 बासमती चावल सेला का भाव 5,200 रुपये और स्टीम का भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
चावल के भाव में आई गिरावट का असर बासमती धान की कीमतों पर भी देखा गया। पूसा 1,121 बासमती धान का भाव नरेला मंडी में सोमवार को 2,600 से 3,100 रुपये, डीपी धान का भाव 2,400 रुपये और पूसा-1,509 बासमती धान का भाव 2,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
बासमती चावल में इस समय जहां निर्यातकों की मांग कमजोर है, वहीं घरेलू मंडियों में स्टॉक ज्यादा होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। चालू खरीफ में बासमती धान 1,121 और 1,509 की रौपाई ज्यादा हो रही है तथा अभी तक मानसूनी बारिश भी अच्छी हुई है, तथा आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो बासमती चावल के साथ ही धान की कीमतों में और गिरावट आने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में धान की रौपाई बढ़कर 177.04 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी रौपाई 169.23 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। बासमती धान के प्रमुख उत्पादक राज्यों पंजाब के साथ ही हरियाणा में इनकी रौपाई आगे चल रही है।..................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: