कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2017

ओएमएसएस के तहत 11.11 लाख टन गेहूं की निविदा

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 11.11 लाख टन गेहूं की निविदा आमंत्रित की है। गेहूं की निविदा के लिए न्यूनतम भाव उत्पादक राज्यों में 1,790 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। उत्पादक राज्यों में गेहूं के भाव एफसीआई के बिक्री भाव से कम होने के कारण फ्लोर मिलें एफसीआई से खरीद नहीं कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार एफसीआई ने ओएमएसएस के सबसे ज्यादा गेहूं बेचने के लिए पंजाब से 3,66,750 टन की निविदा आमंत्रित की है, इसके अलावा महाराष्ट्र से 2.96 लाख टन, हरियाणा से 1,28,450 टन, पश्चिमी बंगाल से 60 हजार टन, उड़ीसा से 50 हजार टन, मध्य प्रदेश से 47,550 टन, तमिलनाडु से 29 हजार टन, कर्नाटका से 20,100 टन, राजस्थान से 20 हजार टन, केरल से 15,500 टन, गुजरात से 16,000 टन, दिल्ली से 16,000 टन, असम से 7,000 टन, उत्तराखंड से 6,200 टन, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से क्रमश 6,000-6,000 टन, तथा उत्तर प्रदेश से 5,000 टन, छत्तीसगढ़ से 4,500 टन, पांडीचेरी से 3,000 टन, बिहार से 2,000 टन, आंधप्रदेश से 2,000 टन, हिमाचल प्रदेश से 1,500 टन, गोवा से 1,500 टन तथा झारखंड से 1,000 टन गेहूं की निविदा मांगी है। ...............    आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: