कुल पेज दृश्य

03 अगस्त 2017

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 साल की ऊंचाई पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 साल की ऊंचाई पर खुला है। एक डॉलर की कीमत 63 रुपये 60 पैसे के पास आ गई है। डॉलर 15 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। ऐसे में रुपये को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। कच्चे तेल में आज भी बिकवाली हावी है और नायमैक्स पर ये लगातार 50 डॉलर के नीचे बना हुआ है। ओपेक की सप्लाई बढ़ने ये कीमतों पर दबाव है। सोने में भी दबाव है और इसका भाव 1260 डॉलर के पास आ गया है। कल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल आंकड़े आएंगे। ऐसे में सितंबर में वहां ब्याज दरें बढ़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस हफ्ते के शुरुआत में सोने का दाम 1270 डॉलर के पार तक चला गया था। वहां से करीब 10 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। आज चांदी में भी करीब 0.25 फीसदी की गिरावट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: