कुल पेज दृश्य

16 अगस्त 2017

पहली तिमाही में मूंगफली का निर्यात 47 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में 47.24 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 89,493 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष2016-17 की समान में 1,54,125 टन का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में मूंगफली दाने का निर्यात घटकर केवल 696.39 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 1,319,82 करोड रुपये का हुआ था।
फसल सीजन 2016-17 में मूंगफली की पैदावार ज्यादा होने से उत्पादक मंडियों में इसके भाव नई फसल की आवक के समय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे रहे थे जिस कारण चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई की बुवाई में कमी आई है। उत्पादक मंडियों में इस समय मूंगफली के भाव 4,200 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई घटकर केवल 36.50 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 42.02 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: