कुल पेज दृश्य

21 अगस्त 2017

चना समेत सभी दालों में फिर आया सुधार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चना समेत सभी दालों की कीमतों में सोमवार को 100 से 150 रुपये की तेजी दर्ज की गई। मुंबई में आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव बढ़कर 5,700 रुपये, लेमन अरहर के भाव 5,300 रुपये, उड़द एफएक्यू के भाव 4,300 रुपये और एसक्यू के भाव 5,300 रुपये तथा मसूर के भाव 3,600 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। लारेंस रोड़ पर चना के भाव बढ़कर 5,700 से 5,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
आस्ट्रेलिया के साथ ही कनाडा में मौसम प्रतिकूल होने के कारण आयातित चना के साथ मसूर के भाव में आगे और तेजी आने की संभावना है, हालांकि मूंग और उड़द की घरेलू मंडियों में नई फसल की आवक चालू हो गई है तथा आगे दैनिक आवक और बढ़ेगी। अरहर के साथ ही मूंग और उड़द का केंद्रीय पूल में स्टॉक ज्यादा है तथा आगे केंद्रीय पूल से दलहन की बिक्री बढ़ने की संभावना है इसलिए इनकी कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और कर्नाटका में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इन क्षेत्रों में चालू खरीफ में मानसूनी बारिश अभी तक सामान्य से कम हुई है। आईएमडी के अनुसार गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कच्छ के साथ ही सौराष्ट्र में भी तेजी बारिश हो सकती है।.............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: