कुल पेज दृश्य

28 अगस्त 2017

आयातित चना की कीमतों में और तेजी

आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से आयातित चना की कीमतों में 10 डॉलर की तेजी आकर सितंबर शिपमेंट के भाव 848 डॉलर प्रति टन हो गए। अक्टूबर-नवंबर की शिपमेंट के भाव बढ़कर 800 डॉलर और दिसंबर शिपमेंट के भाव 790 डॉलर प्रति टन बोले गए।
आस्ट्रेलिया में मौसम प्रतिकूल होने के कारण चना के साथ ही मसूर उत्पादन में कमी आने की आशंका है। आयातकों का मानना है कि चना की पैदावार में आस्ट्रेलिया में 20 से 25 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है इसीलिए अगाउ सौदे उंचे भाव के हो रहे हैं।
दिल्ली की लारेंस रोड़ मंडी में चना के भाव बढ़कर सोमवार को 6,200 से 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए तथा स्टॉकिस्टों का मानना है कि दीपावली तक चना के भाव बढ़कर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेंगे। उत्पादक राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में चना का स्टॉक ज्यादा है तथा आगे उत्पादक राज्यों में एक-दो मानसूनी बारिश अच्छी हुई तो फिर रबी में बुवाई बढ़ सकती है ऐसे चना के भाव 6,500 रुपये प्रति क्विंटल बनने पर स्टॉक निकालना चाहिए।
आस्ट्रेलिया से सितंबर डिलीवरी मसूर के भाव भी बढ़कर 580 से 605 डॉलर प्रति टन क्वालिटीनुसार बोले गए, जबकि नवंबर-दिसंबर शिपमेंट के भाव 570 डॉलर प्रति टन बोले जा रहे हैं। ...............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: