कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2017

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम दो हफ्ते के निचले स्तर पर

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर सोने में करीब 1260 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल उम्मीद से ज्यादा आया है। जुलाई में वहां 2 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला। ऐसे में माना ये जा रहा है कि फेडरल रिजर्व बॉन्ड पोर्टफोलियो में कटौती करने का एलान कर सकता है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी गिरावट आई है और पिछले महीने ये करीब 7 फीसदी गिर चुकी है। वहीं ऊंची कीमतों पर मांग में कमी से घरेलू बाजार में सोने पर डिस्काउंट का स्तर पिछले 10 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। कच्चे तेल में 9 हफ्ते के ऊपरी स्तर से कुछ दबाव दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के ऊपर है। अमेरिका में उत्पादन घटने के अनुमान से कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है। 1 डॉलर की कीमत 63.70 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: