कुल पेज दृश्य

11 सितंबर 2017

कच्चे तेल में तेजी आई

सप्लाई में दिक्कत की आशंका से कच्चे तेल में तेजी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। फिलहाल ब्रेंट में 54 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। जबकि नायमैक्स पर क्रूड का दाम 48 डॉलर के पास है। ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस का दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है डॉलर में रिकवरी से रुपये पर दबाव है और रुपया हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 1 साल के ऊपरी स्तर से लुढ़क गया है। फिलहाल ये करीब 8 डॉलर की गिरावट के साथ 1337 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। इस साल के ऊपरी स्तर से इसका दाम करीब 15 डॉलर टूट चुका है। डॉलर में हल्की रिकवरी आई है। ऐसे में चांदी पर भी दबाव बढ़ गया है और कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: