कुल पेज दृश्य

18 सितंबर 2017

सोने की कीमतों पर दबाव

कल से शुरु होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने में दबाव बढ़ गया है और इसका दाम 2 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर सोना 1316 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं येन के मुकाबले डॉलर 7 हफ्ते की ऊंचाई पर है। इससे भी सोने की कीमतों पर दबाव है। सोने के साथ चांदी में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल में तेजी जारी है और ब्रेंट का दाम 55 डॉलर के पार है।नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। अमेरिका में ऑयल रिग की संख्या घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं चीन में कॉपर 1 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते चीन में खराब आंकड़ों से कॉपर पर दबाव बढ़ गया है। एलएमई के गोदामों में कॉपर के बढ़ते भंडार से भी इसकी कीमतें गिरी हैं। एलएमई पर ये हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की मजबूती आई है। 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: