कुल पेज दृश्य

22 सितंबर 2017

सोने में निचले स्तर से हल्की रिकवरी

कल की भारी गिरावट के बाद आज सोने में निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई है। कॉमैक्स पर इसका भाव अभी भी 1300 डॉलर के नीचे बना हुआ है। चांदी में भी हल्की बढ़त आई है। लेकिन इसे बावजूद भाव 17 डॉलर के नीचे है। डॉलर में ऊपरी स्तर से कुछ दबाव दिख रहा है। ओपेक और दूसरे तेल उत्पादक देशों की विएना में अहम बैठक है। माना जा रहा है कि इस इस बैठक में नाइजीरिया और लीबिया जैसे देशों को भी उत्पादन कटौती का हिस्सा बनाने पर बात हो सकती है। इन दोनों देशों को भी इस बैठक में शामिल होना है। ऐसे में कच्चे तेल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। ब्रेंट 56 डॉलर और नायमैक्स क्रूड लगातार 50 डॉलर के ऊपर बना हुआ है।  डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है और एक डॉलर की कीमत पैंसठ रुपए के ऊपर चली गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: