कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2017

कच्चे तेल में तेजी

कच्चे तेल में तूफानी तेजी आई है। ब्रेंट का दाम 2 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल इसमें 59 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। पिछले 3 महीने में इसका दाम करीब 30 फीसदी उछल गया है। नायमैक्स पर क्रूड में 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है। दुनिया में कच्चे तेल का भंडार गिर रहा है। ओपेक की सप्लाई घटने से विकसित देशों का संगठन ओईसीडी का भंडार करीब 40 फीसदी गिर गया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
उत्तर कोरिया का युद्ध की चेतावनी देने से सोने की चमक बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1310 डॉलर के ऊपर चला गया है। चांदी में भी 17 डॉलर के पार कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है। एक डॉलर की कीमत 65.20 के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: