कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2017

सोने की तेजी खत्म

दो दिनों की बैठक के बाद यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल दरें बढ़ाने के मजबूत संकेत ​दिए हैं। ऐसे में सोने की तेजी खत्म हो गई है और इसका दाम पिछले तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। डॉलर में आई रिकवरी से कॉमैक्स पर सोना 1300 डॉलर के नीचे आ गया है और इस साल की ऊंचाई से ये करीब 5 फीसदी का गोता लगा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे भी सोने में गिरावट गहरा सकती है। वहीं चांदी भी कमजोर है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में भी ऊपरी स्तर से दबाव है। हालांकि ब्रेंट लगातार 5 महीने की ऊंचाई पर बना हुआ है और नायमैक्स क्रूड भी 50 डॉलर के ऊपर है। एलएमई पर एल्युमिनियम का दाम पिछले 5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। चीन में उत्पादन घटने और एलएमई के गोदामों में भंडार गिरने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। चीन में एल्युमिनियम का उत्पादन पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। जबकि एलएमई के गोदामों में एल्युमिनियम का भंडार 2008 के स्तर पर आ गया है डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.5 लुढ़क गया है। एक डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के पार है। रुपया करीब 2 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: