कुल पेज दृश्य

30 अक्तूबर 2017

आयात शुल्क में बढ़ोतरी की आशंका से गेहूं के आयात सौदे हुए बंद

आर एस राणा
नई दिल्ली। गेहूं के आयात शुल्क में बढ़ोतरी की आशंका से आयातकों ने नए आयात सौदे बंद कर दिए हैं, साथ ही गेहूं की कीमतों में भी 25 से 30 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया है। दिल्ली की लारेंस रोड़ मंडी में गेहूं के भाव सोमवार को 1,835 से 1,840 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
कृषि मंत्रालय ने गेहूं के आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव संबंधित मंत्रालय को भेजा है, साथ ही खाद्य मंत्रालय भी आयात शुल्क बढ़ाने के पक्ष में है। ऐसे में माना जा रहा है कि चालू सप्ताह में होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला हो जाये। इसी को देखते हुए आयातकों ने नए आयात सौदे बंद कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार नवंबर में केवल 1.25 से 1.50 लाख टन गेहंू का ही आयात होना है।
आयात सौदे बंद होने से आयातित गेहूं की कीमतों में भी सुधार आया है, बंदरगाह पर यूक्रेन के लाल गेहूं का भाव बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया तथा सप्ताहभर में इसमें करीब 40 से 50 रुपये की तेजी आई है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार केंद्रीय पूल में पहली सितंबर को गेहूं का स्टॉक 278.16 लाख टन का बचा हुआ है जबकि पिछले साल पहली सितंबर को केवल 242.45 लाख टन गेहूं का ही स्टॉक मौजूद था। .................   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: