कुल पेज दृश्य

23 अक्तूबर 2017

कपास के नकली बीज बेचने वालों पर होगी कार्रवाई !

किसानों को कपास का नकली बीज बेचने के मामले पर केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। कृषि मंत्रालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को मामले की जांच का जिम्मा दिया है। कृषि सचिव शोभना पटनायक ने जांच रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद सरकार जरूरी कार्रवाई करेगी। दरअसल तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस साल कपास के नकली बीज बेचने का मामला सामने आया था। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र की स्पेशल टास्क फोर्स ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का सुझाव दिया था। इस साल जून में हैदराबाद पुलिस ने 4 लोगों को नकली बीज बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पंजाब सरकार भी अपने स्तर पर इस मामले में जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: