कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2017

चालू पेराई सीजन में 13.73 लाख टन चीनी का हो चुका है उत्पादन

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2017 से शुरु हुए चालू पेराई सीजन 2017-18 में 15 नवंबर तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 13.73 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में चीनी का उत्पादन केवल 7.67 लाख टन का ही हुआ था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन आफ इंडिया (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी मिलों में पेराई जल्दी आरंभ होने से चीनी के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। इस समय देशभर में 313 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस दौरान केवल 222 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई थी। चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है, जबकि केंद्र सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 31 दिसंबर 2017 तक किया हुआ है, अतः इस्मा ने केंद्र सरकार से चीनी पर लगी स्टॉक लिमिट को हटाने की मांग की है, ताकि चीनी की कीमतों में चल रही गिरावट रुक जाए।  सोमवार को दिल्ली में चीनी के भाव घटकर 3,850 से 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में अभी तक 5.67 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में केवल 1.93 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। राज्य की 78 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 55 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई थी। महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 15 नवंबर तक 3.26 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 1.92 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। राज्य में 137 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो गई है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 95 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हो पाई थी। ............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: