कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2017

केंद्र ने 85 हजार टन अरहर के आयात को दी मंजूरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 85 हजार टन अरहर के आयात को मंजूरी दे दी है। इसका आयात मौजाम्बिक से किया जायेगा, तथा आयातित अरहर मुंबई, कोलकत्ता, तूतीर्कोन और हजारी बंगदरगाह पर आयेगी।
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने मौजाम्बिक से 1.25 लाख टन अरहर के आयात को मंजूरी दी थी, इसमें से 40 हजार टन अरहर का आयात पहले ही हो चुका था, उसके बाद केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अरहर के आयात की 3 लाख टन की सीमा कर दी थी, जिसका आयात पहले ही हो चुका है। अतः अब 85 हजार टन अरहर के अरहर के आयात की अधिसूचना फिर से जारी की गई है।.........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: