कुल पेज दृश्य

13 नवंबर 2017

क्रूड की सप्लाई पर असर की आशंका

तेल उत्पादक देशों में तनाव से क्रूड की सप्लाई पर असर की आशंका है। ऐसे में कच्चे तेल में तेजी जारी है और आज ग्लोबल मार्केट में ये हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिका में क्रूड का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते वहां ऑयल रिग में बढ़तोरी देखने को मिली है। ऐसे में वहां उत्पादन बढ़ने की संभावना है। फिलहाल अमेरिका में क्रूड का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है। ऐसे में ऊपरी स्तर से दबाव भी दिख रहा है। डॉलर में आई रिकवरी से सोने में हल्की गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1280 डॉलर के काफी नीचे है। चांदी में भी 17 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल भी बेहद छोटे दायरे में हैं। बाजार की नजर चीन के आंकड़ों पर है। माना ये जा रहा है कि चीन में अक्टूबर के आर्थिक आंकड़े कमजोर आ सकते हैं। इस बीच डॉलर में आई कमजोरी से रुपया 0.25 फीसदी कमजोर पड़ गया है। 1 डॉलर की कीमत 65 रुपये के पार चली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: