कुल पेज दृश्य

21 नवंबर 2017

कच्चे तेल में बेहद सुस्त कारोबार

कच्चे तेल में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। बाजार की नजर 30 नवंबर को ओपेक की बैठक पर है। माना जा रहा है कि बैठक में अगले साल मार्च के बाद भी उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमति बन सकती है। हालांकि अमेरिका में क्रूड का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच चीन में स्टील की कीमतों में आई तेजी से निकेल का दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है। अमेरिका में कल फेडरल रिजर्व की अक्टूबर मिटिंग का ब्यौरा जारी होगा और इससे पहले सोने की चाल फिर से सुस्त पड़ गई है। कल डॉलर में उछाल से इसमें भारी गिरावट आई थी और भाव 1280 डॉलर के नीचे आ गए थे। लेकिन आज फिर से निचले स्तर से सोना सपोर्ट ले रहा है। अमेरिका और उत्तर कोरिया को लेकर चल रहे तनाव से सोने को सहारा मिला है। सोने के साथ चांदी को भी सपोर्ट मिला है, लेकिन बढ़त के बावजूद चांदी सतरह डॉलर के नीचे बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं: