कुल पेज दृश्य

22 नवंबर 2017

मौसम में ठंड बढ़ने से जीरा की बुवाई में आयेगी तेजी

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों गुजरात और राजस्थान में मौसम में ठंड बढ़ने लगी है इससे जीरा की बुवाई में तेजी आने का अनुमान है। गुजरात राज्य कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में अभी तक 59,400 हैक्टेयर में जीरा की बुवाई हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 36,600 हैक्टेयर से ज्यादा है। सामान्यतः गुजरात में जीरा की बुवाई 2.80 लाख हैक्टेयर में होती है। उधर राजस्थान में बुवाई चालू हो गई है, आगे बुवाई में तेजी आने का अनुमान है।
उत्पादक राज्यों में जीरा का स्टॉक कम है जबकि इस समय निर्यात मांग अच्छी है, ऐसे में आगे इसके भाव में तेजी ही आने का अनुमान है। मंगलवार को उंझा मंडी में जीरा की दैनिक आवक 3,000 से 3,500 बोरी की हुई जबकि भाव 3,600 से 3,950 रुपये प्रति क्विंटल रहे। हालांकि वायदा में मुनाफावसूली से गिरावट दर्ज की गई, लेकिन हाजिर में भाव स्थिर बने रहे।
मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों अप्रैल से सितंबर के दौरान जीरा के निर्यात में 2.6 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 63,085 टन का ही हुआ है। विश्व बाजार में भारतीय जीरा का भाव 3.70 डॉलर प्रति किलो है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.53 डॉलर प्रति किलो था।  .............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: