कुल पेज दृश्य

19 दिसंबर 2017

ओएमएसएस के तहत 10.46 लाख टन गेहूं की निविदा

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं बेचने के लिए 10.46 लाख टन की निविदा मांगी हैं, निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,790 रुपये प्रति क्विंटल है। उत्पादक राज्यों में गेहूं का भाव निविदा के भाव से कम होने के कारण फ्लोर मिलें उत्पादक मंडियों से ही गेहूं की खरीद कर रही है। अतः ओएमएसएस के तहत बिक्री न के बराबर हो पा रही है।
एफसीआई द्वारा जारी निविदा के अनुसार महाराष्ट्र में 3028 लाख टन और हरियाणा में 2.69 लाख अन तथा मध्य प्रदेश में 1.14 लाख टन गेहूं बेचने हेतु निविदा मांगी है। इसके अलावा पंजाब से 97,650 टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 60 हजार, उड़ीसा के लिए 50 हजार टन, तमिलनाडु के लिए 21 हजार टन, राजस्थान के लिए 20 हजार टन, चंडीगढ़ के लिए 17,300 टन, दिल्ली के लिए 16,000 टन, उत्तर प्रदेश के लिए 15 हजार टन, केरल के लिए 14 हजार टन और आंध्रप्रदेश के लिए 6,500 टन गेहूं का आवंटन किया है। ..........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: