कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2017

चालू रबी में 975 लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य, चना का 97.5 लाख टन का

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन 2017-18 में केंद्र सरकार ने गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 975 लाख टन का तय किया है जबकि फसल सीजन 2016-17 में उत्पादन 983.8 लाख टन का हुआ था। चना के उत्पादन का लक्ष्य 97.5 लाख टन का तय किया है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गेहूं की बुवाई अभी पिछे चल रही है लेकिन कुल बुवाई करीब 300 लाख हैक्टेयर में ही होने का अनुमान है। मंत्रालय के अनुसार अभी तक 190.87 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 203.56 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
मंत्रालय ने चालू रबी में जौ के उत्पादन का लक्ष्य 19 लाख टन का तय किया है, जबकि पिछले साल 17.4 लाख टन का उत्पादन हुआ था। हालांकि बुवाई चालू रबी में जौ की पिछड़ रही है। मंत्रालय के अनुसार अभी तक जौ की बुवाई केवल 5.88 लाख हैक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 6.02 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कृषि मंत्रालय ने चालू रबी में चना के उत्पादन का लक्ष्य 97.5 लाख टन का रखा है जबकि पिछले फसल सीजन 2016-17 में चना का उत्पादन 93.3 लाख टन का हुआ था। चालू रबी में चना की बुवाई बढ़कर 89.58 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 81.25 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। रबी में मूंग के उत्पादन का लक्ष्य 6.5 लाख टन का और उड़द के उत्पादन का लक्ष्य 7.5 लाख टन का रखा है जबकि फसल सीजन 2016-17 रबी सीजन में उड़द का उत्पादन 6.3 लाख टन का और मूंग का उत्पादन 5.5 लाख टन का हुआ था। चालू रबी में उड़द के साथ ही मूंग की बुवाई भी पिछड़ रही है। मंत्रालय के अनुसार उड़द की बुवाई अभी तक 3.62 लाख हैक्टेयर में और मूंग की बुवाई 1.24 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई क्रमशः 4.12 और 1.64 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कृषि मंत्रालय ने सरसों के उत्पादन का लक्ष्य चालू रबी सीजन 2017-18 में 81 लाख टन का तय किया है जबकि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में सरसों का उत्पादन 79.77 लाख टन का हुआ था। हालांकि चालू रबी में सरसों की बुवाई पिछड़ रही है तथा अभी तक केवल 59.36 लाख हैक्टेयर में ही सरसों की बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 64.21 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। ............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: