कुल पेज दृश्य

16 दिसंबर 2017

सरसों की बुवाई राजस्थान में घटी, मध्य प्रदेश में बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में जहां प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में सरसों की बुवाई कम हुई है, वहीं मध्य प्रदेश में बढ़ी है। राजस्थान में सरसों की बुवाई घटकर अभी तक केवल 20.54 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 27.67 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। मध्य प्रदेश में चालू रबी में सरसों की बुवाई बढ़कर 7.29 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 6.84 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
अन्य राज्यों में हरियाणा में सरसों की बुवाई चालू रबी में 5.83 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक सरसों की बुवाई 5.34 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। उत्तर प्रदेश में सरसों की बुवाई चालू रबी में 11.98 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 11.75 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। पश्चिमी बंगाल में चालू रबी में सरसों की बुवाई 4.50 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 4.40 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो चुकी थी। असम में सरसों की बुवाई अभी तक 2.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 2.79 लाखा हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में सरसों की कुल बुवाई घटकर अभी तक केवल 60.98 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 65.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। ....   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: