कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2018

एमएसपी पर नेफैड ने चना की खरीद की शुरू, किसानों को मिलेगी राहत

आर एस राणा
नई दिल्ली। किसानों को राहत देने के लिए नेफैड ने तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटका और महाराष्ट्र की मंडियों से चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू कर दी है। प्रमुख चना उत्पादक राज्यों की मंडियों में इसके भाव 3,400 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2017—18 के लिए चना का एमएसपी 4,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
नेफैड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटका और महाराष्ट्र की मंडियों से चना का एमएसपी पर खरीद शुरू कर दी है तथा इन राज्यों से अभी तक 48,137 टन चना का खरीद की जा चुकी है। आगे जैसे—जैसे उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ेगी, खरीद में भी तेजी आने का अनुमान है। अन्य उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में चना की आवक चालू महीने के आखिर तक बनने की संभावना है। 
रिकार्ड उत्पदन का अनुमान
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन 2017—18 में चना का रिकार्ड 111 लाख टन होने का अनुमान है जबकि​ पिछले साल चना का 93.8 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
आगे और बढ़ेगी आवक
​दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में चना की नई फसल की आवक शुरू हो गई जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में चना की आवक चालू महीने में बनेगी, तथा आवकों का दबाव अप्रैल में बनेगा। ..............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: